तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता, राज्यों को दिए ये निर्देश

द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि फिलहाल एक्टिव केस के 5 से 10 फीसदी मामलों में ही मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है। हालांकि, स्थिति में तेजी से बदलाव हो सकता है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स रात 10 बजे तक भी खोले जा सकते हैं।

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता, राज्यों को दिए ये निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: January 10, 2022 5:04 pm IST

नई दिल्लीः Union Health Ministry gave instructions to the states कोरोना संक्रमण से भारत का कोई भी राज्य अछूता नहीं है। हालात को देखते हुए देश की कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश में कई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यों को बार-बार आगाह कर रही है। इसी बीच अब एक बार फिर केंद्र सरकार ने एक बार फिर कोरोना को लेकर चेताया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि फिलहाल एक्टिव केस के 5 से 10 फीसदी मामलों में ही मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है। हालांकि, स्थिति में तेजी से बदलाव हो सकता है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स रात 10 बजे तक भी खोले जा सकते हैं।

Read more : बेहद कम दाम पर मिल रहा है सोना! ऑनलाइन खरीददारी पर मिलेगी विशेष छूट, जानिए पूरी डिटेल

Union Health Ministry gave instructions to the states बता दें कि देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,79,729 मामले सामने आए और इस दौरान 146 लोगों की जान चली गई. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामला बढ़कर अब 3,57,07,727 पहुंच चुका है। वहीं कुल मरने वालों की संख्या 4,83,936 हो चुकी है। देश में फिलहाल कोरोना के 7,23,619 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, अबतक कुल 3,45,172 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

 ⁠

Read more : कांग्रेस ज्वॉइन करने की अटकलों के बीच सोनू सूद और उनकी बहन मालविका ने नवजोत सिंह सिद्धू से की मुलाकात 

वहीं देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले भी तेजी से फैल रहे हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन के कुल 4,033 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में 1,216, राजस्थान में 529 मामले सामने आए हैं। बता दें कि ओमिक्रॉन के कुल 4,033 मामलों में से कुल 1,552 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।