HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: दो दिवसीय जम्मू दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। गृह मंत्री शाह रविवार को जम्मू पहुंचेंगे।
HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour/image source: ANI
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जम्मू-कश्मीर।
- रविवार को जम्मू पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह।
- गृह मंत्री शाह राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक की करेंगे अध्यक्षता।
श्रीनगर: HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों हुई बादल फटने और फ्लैशफ्लड से हुई भारी तबाही के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जम्मू पहुंचेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग अब भी लापता हैं।
उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे गृह मंत्री शाह
HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, गृह मंत्री शाह 31 अगस्त को जम्मू पहुंचकर राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में गृह मंत्री को बाढ़ से हुई क्षति, सीमा क्षेत्रों की स्थिति और राहत कार्यों की प्रगति की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली लौटने से पहले बाढ़ और लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसमें सीमा चौकियों और बाड़बंदी की स्थिति का भी आकलन किया जाएग।
राजनाथ सिंह भी कर चुके हैं दौरा
HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: आपको बता दें कि, इससे पहले 24 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू का दौरा किया था और हालात का जायजा लिया था। हालांकि, मौसम खराब होने के कारण रक्षा मंत्री किस्तवार जिले के चीसोटी गांव नहीं जा सके थे, जहां 14 अगस्त को क्लाउडबर्स्ट ने कहर बरपाया था। इस घटना में 65 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे।
वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड से 34 मौत
HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: वहीं 17 अगस्त को कठुआ जिले में आई फ्लैशफ्लड में पांच बच्चों समेत सात लोगों की जान गई, जबकि 26 अगस्त को रियासी जिले के वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए।

Facebook



