केंद्रीय मंत्री ने नशा मुक्त बंगाल का किया आह्वान

केंद्रीय मंत्री ने नशा मुक्त बंगाल का किया आह्वान

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 04:30 PM IST

कोलकाता, 21 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कोलकाता में रविवार को ‘नमो युवा दौड़’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पश्चिम बंगाल को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 15 दिनों तक जारी रहने वाले कार्यक्रम के हिस्से के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित दो किलोमीटर की दौड़ शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास के बाहर से शुरू हुई और इसका समापन श्यामबाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास हुआ।

करीब एक हजार से अधिक युवाओं ने इस दौड़ में भाग किया जबकि मजूमदार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राहुल सिन्हा के साथ इसमें हिस्सा लिया।

शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने कहा, ‘‘हम एक नशा मुक्त बंगाल चाहते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि राज्य के युवा समुदाय का एक वर्ग नशे की गिरफ्त में जा रहा है।

भाषा

यासिर नरेश

नरेश