भुवनेश्वर, चार जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजू जनता दल के प्रणब प्रकाश दास से 1,03,425 मतों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी है।
प्रधान को 4,53,716 वोट मिले हैं, जबकि दास को 3,50,291 वोट हासिल हुए हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार नागेंद्र कुमार प्रधान 66,793 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप