कर्नाटक। जेसीबी ऑपरेटर चेतन की शादी पिछले 18 जून को पुट्टूर के परपुंज में संपन्न हुई है। उनकी शादी से ज्यादा चर्चा उनकी नई नवेली दुल्हन की बिदाई की हो रही है। दरअसल चेतन सालों से जेसीबी वाहन चलाते है और उन्होंने अपनी शादी में यह तय किया कि वो अपनी पत्नी ममता की बिदाई भी जेसीबी में ही करवाकर उन्हें घर लाएंगे।
Karnataka: JCB operator Chetan and his wife Mamata rode home sitting in the bucket of Chetan’s JCB vehicle after getting married on 18 June in Puttur’s Parpunja. pic.twitter.com/k6jgGRJ08m
— ANI (@ANI) June 22, 2018
पुत्तूर की ये अनौखी शादी इन दिनों खूब चर्चा में है दरअसल इस शादी के बाद दुल्हन की विदाई किसी कार या डोली में नहीं हुई बल्कि जेसीबी में हुई। ऐसी अनौखी विदाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। ये शादी सोशल मीडिया पर काफी सराही भी गयी.ऑपरेटर चेतन ने बताया कि शुरुआत में ममता जेसीबी में बैठने से शर्मा रहीं थी क्योंकि ममता काफी शर्मीली है। लेकिन चेतन के कहने बाद वो मान गई और जेसीबी में बैठने को तैयार हो गई।
ये भी पढ़ें –अब सपना चौधरी दे रही मोबाईल में डांस टीचिंग बीट, वीडियो वायरल
दूल्हा चेतन ने कहा ये सब पहले से प्लान नहीं था, लेकिन लंच के बाद जब हम लोग बाहर निकले तो मैंने और मेरे दोस्तों ने ये फैसला किया कि किसी और गाड़ी से जाने की बजाए जो गाड़ी मैं चलाता हूं उसी से अपनी दुल्हन को भी लेकर जाना चाहिए। उसके बाद हमने जेसीबी में बैठकर ही घर जाने का फैसला किया।
वेब डेस्क IBC24