लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने आज सुबह यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह अपने पति के लिए न्याय की गुहार लगाने यहां आई है। उनको पति को रेप केस में फंसाया जा रहा है। उधर, पीड़िता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की मांग की है।
इस बीच एसआईटी की टीम पीड़िता के गांव पहुंच गई है। पीड़िता और उसके परिवार को किसी गुप्त जगह पर रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी उन्नाव या अपने गांव पहुंचने वाले हैं। उनसे एसआईटी की टीम पूछताछ कर सकती है।
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री हेमचंद यादव का दिल्ली के एम्स में निधन
पीड़िता के पिता की कस्टडी में मौत कैसे हुई। क्या कोई साजिश थी। यदि अगर साजिश थी तो क्या इसमें विधायक जी शामिल थे या नहीं। मुख्यमंत्री ने पीड़िता को इंसाफ का भरोसा तो पहले ही दिया था। अब सीएम साहब ने आज शाम तक एसआईटी को रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एसआईटी की टीम आज उन्नाव पहुंच रही है. मुख्यमंत्री ने आज शाम तक पहली रिपोर्ट सौंप देगी। 11 महीने से उन्नाव की पुलिस भी जांच कर रही थी। इस मामले में मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव और उत्तर प्रदेश के डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली है। इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी जानकारी देने को कहा है कि उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, जिन्होंने एफआईआर दर्ज करने से इंकार किया था।
आयोग ने कहा है कि डीजीपी बताएं कि न्यायिक हिरासत में हुई मौत की रिपोर्ट आयोग को 24 घंटे के अंदर क्यों नहीं दी गई? इस मामले में मृतक की हेल्थ रिपोर्ट भी मांगी गई है, जब वह जेल में निरुद्ध किया गया था। इसके साथ ही पूछा गया कि जेल प्रशासन की तरफ से उसका क्या उपचार किया गया। ये रिपोर्ट चार सप्ताह के अंदर आयोग को भेजनी होगी।
वेब डेस्क, IBC24