यहां हो रही बेमौसम बर्फबारी और मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने क्षेत्र में किया अलर्ट जारी

Unseasonal snowfall in Ladakh: लद्दाख में बेमौसम बर्फबारी और मूसलाधार बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - July 9, 2023 / 03:44 PM IST,
    Updated On - July 9, 2023 / 06:08 PM IST

Unseasonal snowfall and torrential rain in Ladakh

Unseasonal snowfall and torrential rain in Ladakh : लेह। लद्दाख में बेमौसम बर्फबारी और मूसलाधार बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेह-करगिल-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामायुरु में भूस्खलन होने के कारण सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सड़क पर यातायात बंद करना पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि लेह और करगिल जिलों में ऊंचाई पर स्थित दर्रा वाले इलाकों में पिछले दो दिन की मूसलाधार बारिश के बाद रात में बर्फबारी हुई है।

read more : युवक को चप्पल चाटने के लिए मजबूर करने वाला निकला सरकारी कर्मचारी, गिरफ्तारी के बाद नौकरी से भी बर्खास्त

Unseasonal snowfall and torrential rain in Ladakh : उन्होंने बताया कि करगिल के रांगदम गांव में लगभग तीन इंच मोटी बर्फ पड़ी है जबकि पेंसी ला, जांस्कर और करगिल के आसपास पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फ की चादर बिछी हुई है। उन्होंने बताया कि करगिल-जांस्कर रोड पर एहतियात के तौर पर यातायात बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लामायुरु में भूस्खलन के बाद लेह-करगिल राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और सड़क को साफ करने का काम जारी है।

read more : ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग करेंगे मासिक पेंशन की मांग, यहां की राज्य सरकार पर बनाएंगे दबाव 

मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार दोपहर या शाम तक क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है। विभाग ने क्षेत्र में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने कहा, लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मूसलाधार से लेकर सामान्य बारिश और बर्फबारी हुई है। लोगों से सतर्क रहने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है। अधिकारी ने नदियों, नालों और झरनों के जलस्तर में वृद्धि के बावजूद अचानक बाढ़ आने की आशंका से इनकार किया है। मौसम विभाग ने 10 से 14 जुलाई तक क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश होने और मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें