Chappal Chatne ka Video Viral
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश का एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियों में अमानवीय तरीके से एक युवक को एक अन्य वयक्ति चप्पल चाटने के लिए मजबूर कर रहा था। (Chappal Chatne ka Video Viral) यह पूरा वीडियो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का था। यह वीडियो यूपी पुलिस तक पहुंची तो वो भी एक्टिव हो गए। उन्होंने फौरन आरोपी शख्स की तलाश की। पुलिस ने बताया है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वह उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग का कर्मचारी था। गिरफ्तारी के बाद उसे नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया है।
डेबिट-क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, RBI करने जा रहा है नियमों में बदलाव, मिलेंगे ये फायदे
Update-Due to the swift action taken by @sonbhadrapolice, Tejbali Singh Patel, the arrested accused, has been terminated from service by the electricity department. https://t.co/4YQPsz7yYi
— UP POLICE (@Uppolice) July 9, 2023
बता दे कि इस वीडियों के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई थी। Chappal Chatne ka Video Viral() आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस बारे में ट्वीट करते हुए भाजपा पर आरोप भी लगाए थे।
ये यू पी का सोनभद्र है।
एक दलित युवक को एक हैवान चप्पल चटवा रहा है।
तुम्हारे राज में तो दलितों को इंसान ही नही माना जाता तुम समान नागरिक क़ानून की बात कैसे करते हो भाजपाईयौ। pic.twitter.com/UEulrc7MSl— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 8, 2023