उप्र : रेरा का बकाया न देने पर बिल्डर का कार्यालय सील

उप्र : रेरा का बकाया न देने पर बिल्डर का कार्यालय सील

  •  
  • Publish Date - September 16, 2022 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नोएडा, 16 सितंबर (भाषा)। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का बकाया पैसा जमा नहीं करने पर दादरी तहसील ने ला रेजिडेंशिया बिल्डर का कार्यालय सील कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बिल्डर को चेतावनी दी है कि अगर उसने पैसा जमा नहीं कराया तो उसकी अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव के मुताबिक, यूपी रेरा के आदेश का पालन नहीं करने वाले कई बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि ला रेजिडेंशिया प्राइवेट लिमिटेड पर करीब 15 करोड़ रुपये का बकाया है।

श्रीवास्तव के अनुसार, बिल्डर को कई बार नोटिस जारी किया गया, पर उसने पैसे जमा नहीं कराया। उन्होंने बताया कि बिल्डर के कार्यालय पर मुनादी कराकर भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके जब उसने पैसे नहीं जमा कराए तो बृहस्पतिवार को उसके कार्यालय को सील कर दिया गया।

श्रीवास्तव ने कहा कि अगर बिल्डर समय से बकाया राशि जमा नहीं कराता है तो उसकी अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

भाषा

सं पारुल

पारुल