नए साल के पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगा 31% मंहगाई भत्ता, 12 लाख पेंशनर्स भी होंगे लाभांवित

नए साल के पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगा 31% मंहगाई भत्ता : UP employees will get 31% dearness allowance, Yogi govt announced

नए साल के पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगा 31% मंहगाई भत्ता, 12 लाख पेंशनर्स भी होंगे लाभांवित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: December 15, 2021 10:03 pm IST

लखनऊः UP employees will get 31% DA उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 26 लाख कर्मचारियों को नए साल के पहले बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई। सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 16 लाख राज्यकर्मी और 12 लाख पेंशनर्स लाभांवित होंगे। बढ़ा हुआ डीए जुलाई 2021 से देय होगा।

Read more : 15 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, क्रिसमस और नए साल पर मिलेगी छूट, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश

UP employees will get 31% DA कोरोना काल में आर्थिक दिक्कतों के कारण फ्रीज किए गए डीए/डीआर की तीन किश्तों को देने की घोषणा सरकार ने अगस्त माह में की थी। अगस्त से बढ़े दर से डीए/डीआर का लाभ कर्मचारियों व पेंशनर्स को सितंबर माह में मिलने वाले वेतन के साथ मिला। उस समय यह उम्मीद की जा रही थी कि दीपावली से पहले राज्य सरकार जुलाई माह के डीए किश्त की घोषणा भी कर देगी। सरकार ने जुलाई माह के बढ़े तीन फीसदी डीए/डीआर का तोहफा कर्मचारियों व पेंशनर्स को दिसंबर से देने की घोषणा की है। यदि सरकार ने इस डीए/डीआर की बढ़ी किश्त का लाभ जनवरी माह में ही देने का फैसला ले लिया तो फरवरी माह में मिलने वाले वेतन के साथ डीए/डीआर की एक किश्त और जुड़ जाएगी।

 ⁠

Read more : अब नहीं होगी पैसों की कमी! शुरू करें बंपर मुनाफे वाला ये बिजनेस, सरकार भी करेगी आपकी मदद

बता दें कि कोरोना के कारण राज्य सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के तीन महंगाई भत्ता / महंगाई राहत को फ्रीज करने का आदेश दिया था। फैसले के अनुसार महंगाई भत्ते की इन तीनों किश्तों को जोड़ते हुए सरकार बढ़े दर से डीए / डीआर का भुगतान जुलाई 2021 से करेगी। फ्रीज डीए का किसी भी प्रकार का एरियर नहीं देने का फैसला भी उसी समय हो गया था। सरकार ने पूर्व घोषित अपने फैसले के मुताबिक एक जुलाई 2021 से पिछले तीन किश्तों से बढ़े दर 11 फीसदी को देने का आदेश अगस्त 2021 में दिया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।