Chandrashekhar Azad Received Death Threats
नोएडा, 30 सितंबर (भाषा) भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और संगठन की दिल्ली इकाई के प्रमुख हिमांशु वाल्मीकि को उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे हाथरस सामूहिक बलात्कार की घटना में जान गंवाने वाली लड़की के परिजनों के साथ हाथरस जा रहे थे।
आजाद के सहयोगियों ने बुधवार को यह आरोप लगाया।
वहीं, पुलिस ने इस मामले की कोई पुष्टि नहीं की है।
Read More News: मरवाही उपचुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, जयसिंह अग्रवाल के वाहन की हुई जांच, राजस्व मंत्री ने कहा सभी करें जांच में सहयोग
आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों के अनुसार आजाद और वाल्मीकि मंगलवार रात 10 बजे के बाद से लापता हैं और उस वक्त वे हाथरस सामूहिक बलात्कार की घटना में जान गंवाने वाली लड़की के परिजनों के साथ हाथरस जा रहे थे।
लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई थी।
सामूहिक बलात्कार की शिकार लड़की और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी और दलित समर्थक संगठन भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया था।
Read More News: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने साधा निशाना, बोले- फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं अमित जोगी..2018 में डर से नहीं लड़े चुनाव अब जनता ने नकारा
आजाद समाज पार्टी की कोर समिति के सदस्य रविंद्र भाटी ने कहा, ‘‘जेवर टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद से आजाद और वाल्मीकि का कुछ अता-पता नहीं है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि रात के समय आजाद तथा वाल्मीकि को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन पुलिस इसे सार्वजनिक नहीं कर रही है।
वहीं, हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की के परिवार ने बुधवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने रात में “जबरन” उनकी बच्ची का अंतिम संस्कार करा दिया।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने हालांकि ‘पीटीआई- भाषा’ से कहा कि अंतिम संस्कार ‘‘परिवार की इच्छानुसार” किया गया।