Urjit Patel: आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मोदी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गए इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के कार्यकारी निदेशक

आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को आईएमएफ का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 11:08 AM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 12:18 PM IST

Urjit Patel || Image- IBC24 News

HIGHLIGHTS
  • उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक।
  • तीन साल के कार्यकाल के लिए मिली नियुक्ति।
  • पहले भी IMF और वित्त मंत्रालय में निभा चुके हैं भूमिका।

Urjit Patel: नयी दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गयी है। पटेल ने चार सितंबर 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के एक दिन बाद 10 दिसंबर 2018 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था।

READ MORE: MP Weather Update Today: प्रदेश के 13 जिलों में होगी झमाझम बारिश.. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

बृहस्पतिवार यानी 28 अगस्त को जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अर्थशास्त्री और आरबीआई के पूर्व गवर्नर पटेल को तीन साल की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। पटेल 1990 के बाद से अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले पद छोड़ने वाले केंद्रीय बैंक के पहले गवर्नर थे। इससे पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में काम किया था।

Urjit Patel: वह आरबीआई के डिप्टी गवर्नर भी रह चुके हैं। वह 1996-1997 के दौरान आईएमएफ से केंद्रीय बैंक में प्रतिनियुक्ति पर आए थे और उस समय उन्होंने ऋण बाजार के विकास, बैंकिंग क्षेत्र में सुधार, पेंशन निधि में सुधार और विदेशी मुद्रा बाजार के विकास पर सलाह दी थी। पटेल 1998 से 2001 तक वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) में सलाहकार रहे। वह सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में अन्य पद पर भी रहे हैं।

READ ALSO: National Herald Case: केजरीवाल ने उठाया नेशनल हेराल्ड का मामला.. मोदी सरकार से पूछा, ‘अब तक किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?’

Q1. उर्जित पटेल को IMF में क्या पद मिला है?

उन्हें तीन साल के लिए कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

Q2. उर्जित पटेल पहले भी IMF में काम कर चुके हैं?

हाँ, उन्होंने 1996-97 में IMF से आरबीआई में प्रतिनियुक्ति पर काम किया था।

Q3. उर्जित पटेल ने RBI से इस्तीफा क्यों दिया था?

उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए कार्यकाल से पहले इस्तीफा दिया था।