नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने जम्मू में कश्मीरी पंडितों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा कथित तौर पर बल प्रयोग किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस का यह रवैया शर्मनाक है।
खुद जम्मू से ताल्लुक रखने वाले चिब ने इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र भी लिखा है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘रविवार को जम्मू में कश्मीरी पंडितों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस का रवैया, उनके दशकों पुराने विस्थापन के दर्द से भी ज़्यादा डरावना था। केंद्र सरकार के अधीन आने वाली जम्मू-कश्मीर पुलिस का यह अमानवीय और असंवेदनशील रवैया बेहद शर्मनाक है और लोकतंत्र की बुनियादी आत्मा पर सीधा हमला है।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को जल्द से जल्द दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।’’
भाषा हक हक माधव नेत्रपाल
नेत्रपाल