बाराबंकी, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक होटल के कमरे में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया है। पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बड़ेल राधे नगर में स्थित एक होटल में 27 वर्षीय आलोक वर्मा का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। होटल कर्मियों के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। कमरे के अंदर से लगातार मोबाइल फोन की घंटी बज रही थी। होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि शक होने पर होटल प्रबंधक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की उपस्थिति में कमरे का दरवाज़ा खुलवाया गया तो कमरे के अंदर लगे सीलिंग फैन में प्लास्टिक की रस्सी से आलोक का शव लटक रहा था।
सूत्रों ने बताया कि आलोक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की बाद शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
होटल के प्रबंधक के अनुसार जलालपुर निवासी आलोक पिछले कुछ समय से हफ्ते में दो-तीन बार उनके होटल में ठहरता था। सोमवार की रात को भी वह करीब साढ़े नौ बजे होटल आया और कमरा नंबर 110 बुक कराने के बाद अपने कमरे में चला गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आलोक के व्हाट्सएप स्टेट्स पर उसकी पहली पत्नी की तस्वीर लगी थी जिसके साथ उसने लिखा था, ”मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं, सब लोग मुझे माफ कर देना।”
परिजन के मुताबिक पहली पत्नी की मृत्यु के बाद आलोक की दूसरी शादी हुई थी। उसके बाद से सब कुछ सामान्य चल रहा था। ऐसे में उसने अचानक आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इसकी जांच की जा रही है।
नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत