अयोध्या, 18 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
अयोध्या में 25 नवंबर को राम जन्मभूमि परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे।
बयान में बताया गया कि योगी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत संकट मोचन हनुमानगढ़ी में दर्शन से की।
मुख्यमंत्री योगी हनुमानगढ़ी में पूजा करने के बाद सीधे श्रीरामलला विराजमान के दरबार पहुंचे और आरती के बाद परिक्रमा करते हुए मंदिर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया।
इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने योगी को मंदिर निर्माण की वर्तमान स्थिति और आगामी चरणों की जानकारी दी।
बयान में बताया गया कि श्रीरामलला के दर्शन के बाद जब मुख्यमंत्री बाहर निकले तब बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और मुख्यमंत्री योगी ने भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
भाषा आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र