उप्र : भवन निर्माण का काम करते समय श्रमिक की चोट लगने से मौत
उप्र : भवन निर्माण का काम करते समय श्रमिक की चोट लगने से मौत
नोएडा, 19 मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में थाना बीटा-2 क्षेत्र के नवादा गांव में भवन निर्माण का काम करते समय 35 वर्षीय युवक चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान सेनचर्या टुटु (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है जो बिहार के कटिहार जनपद का मूल निवासी था।
उन्होंने बताया कि सेनचर्या एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि निर्माण का काम करते समय उसे चोट लग गई जिसके बाद उपचार के लिए उसे जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं मनीषा संतोष
संतोष

Facebook



