नोएडा, 29 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा के पास शुक्रवार रात एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि राधेश्याम झा (56) बीती रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुलेसरा के पास से गुजर रहे थे, तभी एक ट्रक के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। राधेश्याम को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
भाषा
सं, रवि कांत
रवि कांत