उप्र : मऊ में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

उप्र : मऊ में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 11:20 AM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 11:20 AM IST

चित्रकूट (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव में भारती (12) और उसकी बहन अंजलि (सात) तालाब में नहाने गयी थीं। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से दोनों बहनें डूब गयीं। बाद में दोनों के शव तालाब से निकाले गये।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं।

भाषा सं सलीम

मनीषा

मनीषा