ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), 15 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गई और उसका पति तथा बच्चा गंभीर से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात कोट पुल के पास की है जब गाजियाबाद निवासी विनोद कुमार अपनी पत्नी पूजा तथा अपने बेटे बिल्लू के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अलीगढ़ में अपने ससुराल जा रहे थे।
दादरी पुलिस थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई और घायल विनोद तथा बिल्लू का उपचार किया जा रहा है।
उपाध्याय ने बताया कि विनोद के पिता हरि सिंह की शिकायत पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं खारी मनीषा
मनीषा