उत्तराखंड: हथियारबंद लुटरों ने रियल एस्टेट कारोबारी के घर से नकदी, लाखों रुपये मूल्य के गहने लूटे |

उत्तराखंड: हथियारबंद लुटरों ने रियल एस्टेट कारोबारी के घर से नकदी, लाखों रुपये मूल्य के गहने लूटे

उत्तराखंड: हथियारबंद लुटरों ने रियल एस्टेट कारोबारी के घर से नकदी, लाखों रुपये मूल्य के गहने लूटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 15, 2022/6:48 pm IST

ऋषिकेश(उत्तराखंड), 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में ऋषिकेश के नजदीक डोईवाला में शनिवार को छह हथियारबंद लुटेरों ने एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी और दो घरेलू सहायिकाओं को हथियार का भय दिखा कर बंधक बना लिया तथा नकदी एवं लाखों रुपये मूल्य के गहने लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई एवं रियल एस्टेट कारोबारी शीशपाल अग्रवाल घराट रोड स्थित अपने आवास पर उस वक्त नहीं थे, जब यह घटना हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छह हथियारबंद लुटेरे शीशपाल अग्रवाल के घर में घुसे और उनकी पत्नी ममता तथा दो घरेलू सहायिकाओं को हथियार का भय दिखा कर बंधक बना लिया तथा नकदी एवं लाखों रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए।

उन्होंने बताया कि लुटेरे मौके पर करीब डेढ़ घंटे तक रुके और लूट को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए।

घटना के बाद, देहरादून के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय ने घटनास्थल का दौरा किया।

अधिकारी ने कहा कि लूटी गई रकम लाखों रुपये रही होगी।

शीशपाल अग्रवाल का डोईवाला चौक इलाके में रियल एस्टेट का कारोबार है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)