रुद्रप्रयाग, 25 अक्टूबर (भाषा) रुद्रप्रयाग जिले के छेनागाड़ क्षेत्र में दो माह पहले भारी बारिश और बादल फटने की घटना में लापता हुए नौ लोगों में से सात के शव बरामद कर लिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई।
जिला प्रशासन के अनुसार, शुक्रवार को मलबे से दो शव निकाले गए थे, जबकि शनिवार को खोज अभियान के दौरान पांच और शव बरामद किए गए। इस प्रकार अब तक कुल सात शव बरामदग किए जा चुके हैं।
छेनागाड़ में 28-29 अगस्त को आयी इस प्राकृतिक आपदा में जानमाल की भारी क्षति हुई थी और नेपाली मूल के चार श्रमिक सहित नौ लोग लापता हो गए थे।
दुर्गम भौगोलिक स्थितियों और आपदा की गंभीरता के बावजूद घटना के बाद से ही जिला प्रशासन, पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और अन्य एजेंसियां लगातार खोज एवं बचाव अभियान में जुटी हैं।
जिला प्रशासन के मुताबिक, बरामद सात शवों में से एक की पहचान रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के उछोला गांव निवासी वन श्रमिक कुलदीप सिंह नेगी (25) के रूप में हुई है। अन्य शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
प्रशासन ने बताया कि शेष दो लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।
भाषा सं दीप्ति खारी
खारी