उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने महक क्रांति नीति को मंजूरी दी

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने महक क्रांति नीति को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 08:38 PM IST

देहरादून, 23 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने मंगलवार को संगध फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य महक क्रांति नीति को मंजूरी दे दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड महक क्रांति नीति 2026-2036 के तहत प्रथम चरण में 91 हजार लाभार्थियों के माध्यम से 22,750 हेक्टेयर भूमि को संगध फसलों से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि नीति के तहत किसानों को एक हेक्टेयर तक खेती पर 80 प्रतिशत और उससे अधिक क्षेत्र के लिए लागत का 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा।

एक अन्य फैसले में, राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखंड द्वारा पीएम ई-विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारित किए जा रहे पांच निशुल्क शैक्षिक टीवी चैनलों के सुचारू संचालन के लिए स्टूडियो स्थापित करने हेतु आठ पद सृजित करने का फैसला लिया है।

इन कार्मिकों के मानदेय आदि पर कुल वार्षिक लगभग 10.56 हजार रुपये का व्ययभार आएगा।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर के बागवाला में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे 1,872 किफायती आवासों के वास्ते 27.85 करोड़ रुपये देने के प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई।

भाषा दीप्ति खारी

खारी