उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 09:20 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 09:20 PM IST

रुद्रपुर, 19 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे व पार्षद सौरभ पर कथित रूप से हुए जानलेवा हमले के संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मामले में गिरफ्तारी न होने से उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद सौरभ पर आवास विकास क्षेत्र में रविवार देर शाम दुपहिया वाहन सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस समय लाठी ठंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जब वह पुलिस चौकी जाने के लिए अपने घर से निकलकर कुछ दूर ही पहुंचे थे।

हमलावर हमले के बाद घटनास्थल से फरार हो गए।

हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सौरभ को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद हमलावरों के पुलिस गिरफ्त से बाहर होने पर सवाल उठ रहे हैं।

वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों के बारे में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पार्षद की ओर से अब तक इस मामले में थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के मौखिक बयानों और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, जांच के तहत कई संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी हुई हैं।

उन्होंने बताया कि घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

अधिकारी ने बताया कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सौरभ बेहड़ पर हुए हमले के बाद न केवल राजनीतिक हलचल तेज हो गयी बल्कि आम नागरिकों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

बेहड़ समर्थकों द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र