उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर लाइक पाने की चाह में शेख के लिबास में हर की पौड़ी पहुंचे युवक

उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर लाइक पाने की चाह में शेख के लिबास में हर की पौड़ी पहुंचे युवक

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 05:14 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 05:14 PM IST

हरिद्वार, 14 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर मंगलवार को अरब के शेख का लिबास पहनकर घूमने वाले दोनों युवक स्थानीय निकले और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘लाइक’ और ‘कमेंट’ पाना की चाह में ऐसा किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गैर हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित हर की पौड़ी क्षेत्र में शेख का लिबास पहनकर घूमते दो युवकों का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मंच गया, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में उनकी तलाश शुरू की।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों के जरिए कुछ घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सिडकुल के रावली महदूद गांव के रहने वाले नवीन कुमार और प्रिंस (दोनों की उम्र 22 वर्ष) को तत्काल हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि युवकों ने अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट पाने की चाह में यह हरकत की।

युवकों ने पुलिस को यह भी बताया कि इस प्रकार की वीडियो उन्होंने पहले हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित ‘पेंटागन मॉल’ में भी बनाया था, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं पता था कि उनके ऐसा करने से बहुत बड़ा बवाल हो सकता है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

उन्होंने बताया कि युवकों ने माफी मांगते हुए भविष्य में इस प्रकार की वीडियो नहीं बनाने का वादा किया।

डोबाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गयी और उन्हें चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं और फिलहाल सिडकुल में काम करते हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस का साफ संदेश है कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हरिद्वार की आस्था, परंपरा एवं कानून के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र