सीमावर्ती एवं आदिवासी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ भरे जाएंगे चिकित्सकों के रिक्त पद:मंत्री
सीमावर्ती एवं आदिवासी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ भरे जाएंगे चिकित्सकों के रिक्त पद:मंत्री
जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों पर जल्द चिकित्सक नियुक्त किये जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि इन पदों को अधिशेष एवं आदेश की प्रतीक्षा में (एपीओ) चल रहे चिकित्सकों से भरा जाएगा तथा सीमावर्ती एवं आदिवासी जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने यहां एक बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने सभी जिलों में ट्रॉमा सेंटर, जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकता अनुरूप चिकित्सकों के पदस्थापन के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर चिकित्सकों की आवश्यकता पर चर्चा की।
चिकित्सा मंत्री ने कहा, ”बाह्य रोगी विभाग और अंत: रोगी विभाग में मरीजों के भार को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों की आवश्यकता की जानकारी तत्काल भेजें ताकि अत्यधिक आवश्यकता वाले स्थानों पर जल्द चिकित्सकों का पदस्थापन किया जा सके।”
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्थानांतरण के बाद निर्धारित अवधि में चिकित्सक वहां काम संभालें तथा आदेश की अवहेलना करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
बैठक में निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, निदेशक प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य डॉ. मधु रतेश्वर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
भाषा बाकोलिया
राजकुमार
राजकुमार


Facebook


