महेश बाबू के पैतृक गांव में टीकाकरण अभियान पूरा

महेश बाबू के पैतृक गांव में टीकाकरण अभियान पूरा

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

हैदराबाद, नौ जून (भाषा) तेलुगू अभिनेता महेश बाबू के आंध्र प्रदेश स्थित पैतृक गांव बुरिपालेम में सात दिवसीय टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। उनकी पत्नी और निर्माता नम्रता शिरोडकर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने, बाबू ने घोषणा की थी कि वह अपने पिता, अभिनेता-फिल्म निर्माता कृष्णा के जन्मस्थान, बुरिपालेम के लोगों का टीकाकरण कराएंगे। वर्ष 2015 में अभिनेता (45) ने इस गांव को गोद लिया था।

‘‘पुकार’’ और ‘‘वास्तव: द रियलिटी’’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए शोहरत बंटोरने वाली अभिनेत्री शिरोडकर ने आंध्र अस्पताल के सहयोग से आयोजित टीकाकरण शिविर से तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘‘बुरिपालेम में सात दिवसीय टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक पूरा हुआ। अपने गांव का टीकाकरण कराने से खुशी की बात और क्या हो सकती है। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद महेश बाबू। हमारे सभी ग्रामीणों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो टीका लगवाने के लिए आगे आये।’’

शिरोडकर (40) ने कहा कि टीकाकरण ‘‘समय की आवश्यकता’’ है और उन्होंने अपने प्रशंसकों से जल्द ही टीकाकरण कराने का अनुरोध किया।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश