नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, इन स्टेशनों पर भाजपा नेता करेंगे स्वागत

Vande Bharat Express left from Nagpur to Bilaspur: महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इसके लिए सभी स्टेशनों में स्वागत की तैयारी की गई है।

नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, इन स्टेशनों पर भाजपा नेता करेंगे स्वागत
Modified Date: December 11, 2022 / 10:34 am IST
Published Date: December 11, 2022 10:33 am IST

Vande Bharat Express left from Nagpur to Bilaspur: रायपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इसके लिए सभी स्टेशनों में स्वागत की तैयारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद संतोष पांडे और अरुण साव राजनांदगांव में स्वागत करेंगे। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह भी राजनांदगांव में स्वागत करेंगे। वहीं सरोज पांडे और विजय बघेल दुर्ग में स्वागत करेंगे। इनके अलावा सांसद सुनील सानी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर में स्वागत करेंगे। वहीं विधायक शिवरतन शर्मा भाटापारा रेलवे स्टेशन में स्वागत करेंगे, बिल्हा रेलवे स्टेशन में धरमलाल कौशिक स्वागत करेंगे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में अमर अग्रवाल स्वागत करेंगे।

 ⁠

read more: प्रदेश में होगा मैंडूस तूफान का असर, कई हिस्सों में बारिश की संभावना, डेरा जमाने जा रहे बारिश काले बादल

Vande Bharat Express left from Nagpur to Bilaspur

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर दिया है, गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी, इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए हैं।

इसी के अनुसार नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उद्घाटन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से सुबह 9.30 बजे झंडी दिखाकर रवाना कर ​दिया है। इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटीव चेयर कार शामिल हैं, ये मध्य भारत की पहली और देश की छठवीं वन्दे भारत ट्रेन है।

read more: 5 तस्करों को जिंदा पैंगोलिन के साथ वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com