वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ की पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शूटिंग पूरी की
वरुण धवन ने 'बॉर्डर 2' की पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शूटिंग पूरी की
नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में शूटिंग पूरी कर ली है।
सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने सह-कलाकार अहान शेट्टी के साथ धवन ने एक वीडियो साझा किया जिसमें दोनों कलाकार चाय और बिस्कुट खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता वरुण धवन (38) ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एनडीए में मेरी शूटिंग पूरी हुई और हमने इसका बिस्कुट के साथ जश्न मनाया।’
सनी देओल और दिलजीत दोसांझ अभिनीत ‘बॉर्डर 2’ 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का दूसरा भाग है। ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे पी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा

Facebook



