दिग्गज अभिनेता और लेखक राजेश का निधन

दिग्गज अभिनेता और लेखक राजेश का निधन

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 01:51 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 01:51 PM IST

चेन्नई, 29 मई (भाषा) दिग्गज फिल्म अभिनेता और लेखक राजेश का बृहस्पतिवार को उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया। परिवार के एक करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।

राजेश ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से अपनी सफलता की कहानी लिखी।

वह 75 वर्ष के थे।

सूत्र ने बताया कि राजेश को बेचैनी की शिकायत के बाद यहां एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

तमिल फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत सहित कई फिल्मी हस्तियों ने राजेश के निधन पर शोक व्यक्त किया।

रजनीकांत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे करीबी दोस्त, अभिनेता राजेश की असामयिक मृत्यु की खबर से मैं स्तब्ध हूं। इससे मुझे बहुत दुख हुआ। एक अद्भुत व्यक्ति, उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”

अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने राजेश की अचानक मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राजेश का निधन अप्रत्याशित है। हमने एक साथ कई फिल्में कीं और सिनेमा व जीवन के बारे में उनका ज्ञान शानदार था। परिवार, दोस्त और फिल्म जगत उन्हें याद करेगा। ”

पांच दशकों के शानदार करियर में तमिल, मलयालम और तेलुगु में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले राजेश को ‘थानीर थानीर’ और ‘अंधा एझु नाटकल’ में उनकी दमदार भूमिका के लिए जाना जाता है।

उनके अभिनय ने सिनेमा देखने वालों पर गहरा प्रभाव डाला।

राजेश का बृहस्पतिवार सुबह सवा आठ बजे निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटी के अमेरिका से आने के बाद होगा।

राजेश नादिगर संगम (दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकार संघ) की कार्यकारी समिति के सदस्य थे।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश