National Press Day: राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज, सीएम योगी, रेखा गुप्ता समेत दिग्गज नेताओं ने दी शुभकामनाएं

National Press Day: 16 नवंबर यानी आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। देश भर में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 12:53 PM IST

National Press Day/Image Credit: Yogi Adityanath X Handle

HIGHLIGHTS
  • 16 नवंबर यानी आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।
  • देश भर में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है।
  • सीएम योगी समेत दिग्गज नेताओं ने दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं।

National Press Day: नई दिल्ली: 16 नवंबर यानी आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। देश भर में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र की मजबूती का आधार स्वतंत्र, निर्भीक और तथ्याधारित पत्रकारिता है। समाज की वास्तविक आवाज को सामने लाने, जनभावनाओं को अभिव्यक्त करने और शासन-प्रशासन को उत्तरदायी बनाए रखने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण व प्रेरणादायी रही है। पत्रकारिता राष्ट्र के जनमानस को जागरूक, सशक्त और एकजुट करने का कार्य करती है, जो हमारे लोकतंत्र की अमूल्य पूंजी है।”

पत्रकारों के परिश्रम और निर्भीकता को कोटिशः नमन: शिवराज सिंह चौहान

National Press Day:  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट में लिखा, “जन-जन की आवाज को पूरी निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ उठाने वाले सभी कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट में लिखा, “लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, सभी पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए चौथे स्तंभ का सशक्त और प्रभावी होना बेहद जरूरी है। समाज को जागरूक रखने, सत्ता को जवाबदेह बनाने और जनता की आवाज को मंच देने में आपकी प्रतिबद्धता, परिश्रम और निर्भीकता को कोटिशः नमन।”

‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: सीएम योगी

National Press Day:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “निष्पक्ष, निर्भीक और लोक-कल्याण के प्रति समर्पित पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आपका सत्य, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के प्रति समर्पण समाज को एक नई दिशा देने के साथ ही जन-विश्वास को भी सशक्त बनाता है।

लोकतंत्र निर्माण में निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान: सीएम भजनलाल शर्मा

National Press Day:  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। आपकी सत्यनिष्ठा, निर्भीकता और निस्वार्थ सेवा के लिए हार्दिक अभिनंदन.” कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर, हम प्रेस और मीडिया के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हैं।”

इन्हे भी पढ़ें:-

राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया जाता है?

राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस क्यों मनाया जाता है?

यह दिवस भारत में प्रेस की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और पत्रकारिता की महत्व भूमिका का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस का इतिहास क्या है?

राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर 1966 को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य मीडिया में स्वतंत्र, पारदर्शी और जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कौन-कौन संदेश देते हैं?

देशभर के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राजनीतिक नेता, और मीडिया संस्थान पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हैं और प्रेस की भूमिका को सराहते हैं।