नाबालिग छात्राओं से मसाज करने कहता था शिक्षक, गंदी हकरत करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
नाबालिग छात्राओं से मसाज करने कहता था शिक्षक! Viadik School Teacher Arrested On charge Rape with Minor Student
वाशिम: Viadik School Teacher Arrested कहते हैं कि शिक्षक छात्र के भविष्य का निर्माता होता है। छात्र रूपी कलश को शिक्षक ज्ञान देकर आकार देता है। लेकिन बीते कुछ समय से सामने आ रही खबरें छात्र और शिक्षक के रिश्ते को शर्मसार रहे हैं। ऐसा ही एक मामाला महाराष्ट्र से सामने आया है, जहां शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को मसाज करने को कहा है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
Viadik School Teacher Arrested आरोपी शिक्षक का नाम अजय पाठक बताया जा रहा है। अजय पाठक पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना वाशिम जिले में स्थित एक वैदिक स्कूल में हुई घटना ने सबको हतप्रभ कर दिया है। पीड़िता ने अपने माता-पिता को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया है।
Read More: पंचायत चुनाव टालने की वकालत! गृहमंत्री के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी कही ये बात
पीड़िता ने बताया कि शिक्षक ने उससे पैरों में मसाज करने के लिए कहा था। पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की तफ्तीश की जा रही है।

Facebook



