9वीं कक्षा से हर दिन गंगा आरती, अब क्रैक किया NEET का एग्ज़ाम, बताया ‘सब गंगा मैय्या का आशीर्वाद’
Vibhu of Badayu district passed NEET exam
उत्तर प्रदेश : बदायूं जिले के कछला के रहने वाले नौजवान ने कमाल कर दिया है। विभु नाम के स्टूडेंट ने नीट की परीक्षा में सफलत अर्जित करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। (Vibhu of Badayu district passed NEET exam) विभु रात में चार घंटे और दिन में पांच घंटे पढ़ाई करते थे। 2019 से लगातार वह कछला के गंगा घाट पर जाकर एक घंटा गंगा आरती में शामिल होते थे।
जज के सामने सुसाइड की कोशिश, आरोपियों को मिली जमानत तो दंपत्ति समेत 4 ने पी लिया फिनॉयल
विभु का कहना है गंगा आरती में जुड़ने से वह अपनी सनातन संस्कृति से जुड़ने का आभास होता था। उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ना अच्छा लगता था। गंगा मैया के आशीर्वाद से वह कभी निराश नहीं हुए। नीट की परीक्षा पास कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अब उनके एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना साकार हो जाएगा। नगर पंचायत कछला के रहने वाले विभु उपाध्याय ने नीट की परीक्षा में 622 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद उनके घर बधाई देने वालों की लाइन लगी रही।
शुक्रवार को इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत, होगी अपार धन की प्राप्ति, जल्द ही हो जाएंगे मालामाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभु उपाध्याय को ट्वीट कर उसकी सफलता के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रेरक उपलब्धि संस्कारित एवं अनुशासित जीवन शैली का प्रतिफल है। (Vibhu of Badayu district passed NEET exam) इस अप्रतिम सफलता के लिए उन्होंने विभु उपाध्याय के उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने लिखा कि मां गंगा का आशीर्वाद सदा ऐसे ही उन पर बना रहे।
यह प्रेरक उपलब्धि संस्कारित एवं अनुशासित जीवन शैली का प्रतिफल है।
इस अप्रतिम सफलता के लिए विभू उपाध्याय को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं!
माँ गंगा का आशीर्वाद सदैव ऐसे ही उन पर बना रहे। https://t.co/xOrqPH1phN
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 14, 2023

Facebook



