अश्लील हरकत की शिकायत करने पर पीड़िता व उसके पिता के साथ मारपीट

अश्लील हरकत की शिकायत करने पर पीड़िता व उसके पिता के साथ मारपीट

  •  
  • Publish Date - July 27, 2023 / 03:06 PM IST,
    Updated On - July 27, 2023 / 03:06 PM IST

नोएडा, 27 जुलाई (भाषा) नोएडा में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत का विरोध करने पर आरोपी के परिवार द्वारा पीड़िता और उसके पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि स्कूल आते-जाते समय एक युवक उसके साथ अश्लील हरकतें करता है और जब उसके परिवार के लोगों ने युवक के घर पर जाकर इसकी शिकायत की तो उनके साथ मारपीट कर उसके परिजन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि 26 जुलाई को वह जब स्कूल से घर लौट रही थी तो रास्ते में आरोपी शिवम ने फिर से उसके साथ छेड़छाड़ की।

थाना प्रभारी ने कहा कि दर्ज शिकायत के अनुसार जब छात्रा के परिजन आरोपी शिवम के घर शिकायत करने के लिए पहुंचे तो शिवम, उसके पिता मनोज और अन्य लोगों ने छात्रा तथा उसके पिता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

भाषा सं नरेश अविनाश

नरेश