सिख गुरुओं के बारे में आतिशी की टिप्पणी वाला वीडियो मौलिक है, सीबीआई जांच का आदेश देंगे : गुप्ता

सिख गुरुओं के बारे में आतिशी की टिप्पणी वाला वीडियो मौलिक है, सीबीआई जांच का आदेश देंगे : गुप्ता

सिख गुरुओं के बारे में आतिशी की टिप्पणी वाला वीडियो मौलिक है, सीबीआई जांच का आदेश देंगे : गुप्ता
Modified Date: January 17, 2026 / 10:38 pm IST
Published Date: January 17, 2026 10:38 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को कहा कि सिख गुरुओं के बारे में नेता प्रतिपक्ष आतिशी की कथित अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित वीडियो की सत्यता से जुड़ी फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है और इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि इससे इस अहम सवाल का जवाब नहीं मिला कि आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द का उच्चारण किया था या नहीं।’’

उन्होंने कहा, “अतिशी ने ‘गुरु’ शब्द नहीं कहा, लेकिन रिपोर्ट में इसका कोई जिक्र नहीं है। भाजपा ने इस वीडियो का इस्तेमाल धार्मिक विवाद को बढ़ावा देने के लिए किया, और इसके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

 ⁠

इससे पहले, आम आदमी पार्टी शासित पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि वीडियो की फॉरेंसिक जांच में यह पाया गया था कि वीडियो से ‘‘छेड़छाड़ की गई थी।’’

इसके बाद, दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ के मुख्य सचेतक संजीव झा ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप साझा करने के लिए मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्यवाही करने की मांग की थी।

गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब में समानांतर जांच और राज्य एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ के संबंध में उठे गंभीर सवालों को देखते हुए, वह निर्देश देंगे कि मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जाए ताकि सच्चाई को संदेह से परे स्थापित किया जा सके और जवाबदेही तय की जा सके।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में ‘‘स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आतिशी की कथित टिप्पणी से जुड़ी वीडियो क्लिप मूल है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।’’

गुप्ता ने कहा कि विपक्षी दल की मांग पर आठ जनवरी को क्लिप फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई थी।

गुप्ता ने आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने ‘‘जल्दबाजी’’ में अपनी फॉरेंसिक जांच कराई और उसी के आधार पर मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी।

उन्होंने कहा कि आतिशी को उनसे मिलकर माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा विधानसभा इस मामले को गंभीरता से लेगी।

गुप्ता ने कहा, ‘‘विधानसभा ने पंजाब के मुख्यमंत्री को आगाह किया है कि वह विधानसभा के मामलों में हस्तक्षेप करने और राजनीतिक जोड़-तोड़ के जरिए मामले को दबाने की कोशिश करने से बचें।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट ने स्पष्ट किया है कि छह जनवरी को विधानसभा सचिवालय का वह वीडियो, जिसमें विपक्ष की नेता आतिशी ने सिख गुरुओं के बलिदानों के खिलाफ ‘‘शर्मनाक, अशोभनीय’’ टिप्पणी की थी, 100 प्रतिशत सही है और उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गलती स्वीकार करने के बजाय, आम आदमी पार्टी ने सच्चाई को छिपाने के लिए पंजाब सरकार, पुलिस और फॉरेंसिक लैब का ‘‘दुरुपयोग’’ किया।

दिल्ली विधानसभा में छह जनवरी को अतिशी द्वारा सिख गुरुओं के कथित अपमान के मुद्दे ने एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया है। गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर आयोजित दिल्ली सरकार के कार्यक्रम के दौरान यह विवाद खड़ा हुआ था, जिसे लेकर भाजपा और आप आमने-सामने हैं।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में