Video of a couple being beaten up: बीच सड़क पर कपल की पिटाई का वीडियो वायरल, जिसने भी देखा मुंह से निकल पड़ी चीख
Video of a couple being beaten up in the middle of the road; चोपड़ा ब्लॉक के लखीपुर ग्राम पंचायत के दिघलगांव इलाके में एक प्रेमी और प्रेमिका को सालीसी सभा (Kangaroo court) में बेरहमी से पीटने की घटना का वीडियो वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
कोलकाता: Video of a couple being beaten up in the middle of the road पश्चिम बंगाल में बीच सड़क पर कपल की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य और माकपा नेता मोहम्मद सलीम के अलावा कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा इलाके का एक दबंग युवक एक युवक युवती की सरेआम पिटाई कर रहा है। यह घटना सालीसी सभा में सजा देने की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।
बता दें कि चोपड़ा ब्लॉक के लखीपुर ग्राम पंचायत के दिघलगांव इलाके में एक प्रेमी और प्रेमिका को सालीसी सभा (Kangaroo court) में बेरहमी से पीटने की घटना का वीडियो वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। हालांकि कौन पीट रहा है और किसकी पिटाई की जा रही है, ये बात फिलहाल सामने नहीं आई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स पिटाई करता नजर आ रहा है उसे स्थानीय लोग जेसीबी के नाम से बुलाते हैं क्योंकि इलाके में वह बहुत शक्तिशाली है।
🚨नहीं नहीं कंफ्यूज मत होना ये तालिबान नहीं बंगाल है 😡
और हाँ एक और चीज़ में कंफ्यूज मत होना 🤡
इंडी अलायन्स वालों की ज़बान इस पर नहीं खुलेगी क्योंकि घटना बंगाल की है……
— Prof. Sudhanshu Trivedi (@Sudanshutrivedi) June 30, 2024
read more: Fight Video Viral : लड़की को भगा ले गया लड़का, दो पक्षों में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल

Facebook



