Kurnool Bus Fire Accident: बस में लगी भीषण आग.. 20 यात्रियों की जिन्दा जलकर मौत होने की आशंका, वीडियो देखकर आप भी दहल जायेंगे..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह बस कावेरी ट्रेवल्स की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धुंआ उठने के बाद बस देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। कई लोग शीशा तोड़कर बाहर आते भी देखें गये।
Kurnool Bus Fire Accident Video || Image- World News file
- चलती बस में लगी भीषण आग
- 20 यात्रियों की मौत की आशंका
- शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग
Kurnool Bus Fire Accident Video: कुरनूल: राजस्थान के जैसलमेर में पिछले दिनों एक भीषण हादसा सामने आया था। यहां सवारी बस में लगी आग में जलकर 22 यात्रियों की मौत हो गई थी तो वही एक इसी तरह की घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भी सामने आई है। यहां भी एक सवारी बस में आग लग गई है।
20 की मौत की आशंका
शुरुआती आशंकाओं के मुताबिक बस में 40 यात्री सवार थे जिसमें करीब 20 सवारियों की ज़िंदा जलकर मौत होने की खबर है। बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया गया है। दमकल कर्मियों के साथ प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।
शीशे को तोड़कर बाहर आये लोग
Kurnool Bus Fire Accident Video: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह बस कावेरी ट्रेवल्स की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धुंआ उठने के बाद बस देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। कई लोग शीशा तोड़कर बाहर आते भी देखें गये। बहरहाल आग बुझने के बाद ही मरने वालों के मौत का असल आंकड़ा सामने आएगा।
A major tragedy occurred early this morning on the #Bengaluru–#Hyderabad
Several passengers were trapped inside the burning bus.The bus was carrying 42 passengers. While 12 managed to escape, at least 25 were burnt alive. https://t.co/VKISbFhiFt #KurnoolBusTragedy #India… pic.twitter.com/gewAOfudPi
— ⚡️🌎 World News 🌐⚡️ (@ferozwala) October 24, 2025
पेपर मिल में लगी आग
आगजनी का एक अन्य मामला गुजरात के वलसाड में सामने आया है। यहां आज (शुक्रवार) तड़के एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है।
अग्निशमन अधिकारी बीजी चावड़ा ने कहा, “हमें रात 11.30 बजे के बाद सूचना मिली कि रामा पेपर मिल में आग लग गई है। हमारी पाँच गाड़ियाँ यहाँ पहुँचीं और हमने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। 80% आग पर काबू पा लिया गया है। यह एक पेपर मिल है, इसलिए कागज़ के बंडल और बाकी सब कुछ वहीं है… कोई जनहानि नहीं हुई है।”
#WATCH | Gujarat | A massive fire broke out in a paper mill in Valsad pic.twitter.com/Phc7BV9tGh
— ANI (@ANI) October 23, 2025
दिल्ली में भी लगी आग से अफरातफरी
इसी तरह की एक अन्य घटना देश की राजधानी दिल्ली में सामने आई है। यहां खानपुर एक्सटेंशन में एक कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार रात आग लग गई, अधिकारियों को आशंका है कि इसका कारण शॉर्ट सर्किट है।
अधिकारियों ने बताया कि लगभग 4 से 5 दमकल गाड़ियाँ घटनास्थल पर भेजी गईं और बाद में आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन अधिकारी श्रवण लाल मीणा ने कहा, “यहाँ एक कपड़े की फैक्ट्री थी जहाँ आग लग गई। घटनास्थल पर 4 से 5 दमकल गाड़ियाँ मौजूद थीं। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का संदेह है। आग पूरी तरह से बुझ गई है। कोई हताहत नहीं हुआ है।”
A fire broke out at a building in Khanpur Extension after some cloth material caught fire, reportedly due to a short circuit. Police and fire tenders promptly reached the spot and extinguished the blaze. No casualties or injuries were reported: Delhi Police pic.twitter.com/kGHi2NIAri
— IANS (@ians_india) October 23, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
एशियाई युवा खेल: कबड्डी में दो स्वर्ण पदक से भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर
नीशू, पुलकित और सृष्टि अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारीं

Facebook



