Kurnool Bus Fire Accident: बस में लगी भीषण आग.. 20 यात्रियों की जिन्दा जलकर मौत होने की आशंका, वीडियो देखकर आप भी दहल जायेंगे..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह बस कावेरी ट्रेवल्स की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धुंआ उठने के बाद बस देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। कई लोग शीशा तोड़कर बाहर आते भी देखें गये।

Kurnool Bus Fire Accident: बस में लगी भीषण आग.. 20 यात्रियों की जिन्दा जलकर मौत होने की आशंका, वीडियो देखकर आप भी दहल जायेंगे..

Kurnool Bus Fire Accident Video || Image- World News file

Modified Date: October 24, 2025 / 07:35 am IST
Published Date: October 24, 2025 7:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • चलती बस में लगी भीषण आग
  • 20 यात्रियों की मौत की आशंका
  • शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग

Kurnool Bus Fire Accident Video: कुरनूल: राजस्थान के जैसलमेर में पिछले दिनों एक भीषण हादसा सामने आया था। यहां सवारी बस में लगी आग में जलकर 22 यात्रियों की मौत हो गई थी तो वही एक इसी तरह की घटना आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भी सामने आई है। यहां भी एक सवारी बस में आग लग गई है।

20 की मौत की आशंका

शुरुआती आशंकाओं के मुताबिक बस में 40 यात्री सवार थे जिसमें करीब 20 सवारियों की ज़िंदा जलकर मौत होने की खबर है। बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया गया है। दमकल कर्मियों के साथ प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।

शीशे को तोड़कर बाहर आये लोग

Kurnool Bus Fire Accident Video: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह बस कावेरी ट्रेवल्स की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धुंआ उठने के बाद बस देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। कई लोग शीशा तोड़कर बाहर आते भी देखें गये। बहरहाल आग बुझने के बाद ही मरने वालों के मौत का असल आंकड़ा सामने आएगा।

 ⁠

पेपर मिल में लगी आग

आगजनी का एक अन्य मामला गुजरात के वलसाड में सामने आया है। यहां आज (शुक्रवार) तड़के एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है।
अग्निशमन अधिकारी बीजी चावड़ा ने कहा, “हमें रात 11.30 बजे के बाद सूचना मिली कि रामा पेपर मिल में आग लग गई है। हमारी पाँच गाड़ियाँ यहाँ पहुँचीं और हमने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। 80% आग पर काबू पा लिया गया है। यह एक पेपर मिल है, इसलिए कागज़ के बंडल और बाकी सब कुछ वहीं है… कोई जनहानि नहीं हुई है।”

दिल्ली में भी लगी आग से अफरातफरी

इसी तरह की एक अन्य घटना देश की राजधानी दिल्ली में सामने आई है। यहां खानपुर एक्सटेंशन में एक कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार रात आग लग गई, अधिकारियों को आशंका है कि इसका कारण शॉर्ट सर्किट है।

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 4 से 5 दमकल गाड़ियाँ घटनास्थल पर भेजी गईं और बाद में आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन अधिकारी श्रवण लाल मीणा ने कहा, “यहाँ एक कपड़े की फैक्ट्री थी जहाँ आग लग गई। घटनास्थल पर 4 से 5 दमकल गाड़ियाँ मौजूद थीं। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का संदेह है। आग पूरी तरह से बुझ गई है। कोई हताहत नहीं हुआ है।”

इन्हें भी पढ़ें:

एशियाई युवा खेल: कबड्डी में दो स्वर्ण पदक से भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर

नीशू, पुलकित और सृष्टि अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारीं


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown