चिन्नाकनाल भूमि मामले में सतर्कता ब्यूरो ने कांग्रेस विधायक कुझालनदान से पूछताछ की

चिन्नाकनाल भूमि मामले में सतर्कता ब्यूरो ने कांग्रेस विधायक कुझालनदान से पूछताछ की

चिन्नाकनाल भूमि मामले में सतर्कता ब्यूरो ने कांग्रेस विधायक कुझालनदान से पूछताछ की
Modified Date: January 17, 2026 / 10:37 pm IST
Published Date: January 17, 2026 10:37 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 17 जनवरी (भाषा) सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) ने शनिवार को कांग्रेस विधायक मैथ्यू कुझालनादन से इडुक्की जिले के चिन्नाकनाल में खरीदी गई जमीन से जुड़ी कथित अनियमितताओं के मामले में पूछताछ की।

कुझालनादन ने कहा कि वीएसीबी ने शुरू में उन्हें पूछताछ के लिए 17 जनवरी को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन असुविधा के कारण उन्होंने तारीख को 14 जनवरी किए जाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ‘मैं तिरुवनंतपुरम में एक अन्य समारोह में भाग लेने गया था, इसलिए मैं यहां आया और वीएसीबी के अधिकारियों से मिला।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि सतर्कता अधिकारियों ने उनसे मामले को लेकर पूछताछ की और उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए।

कुझालनादन ने कहा कि वीएसीबी की इडुक्की इकाई ने प्रारंभिक जांच की है और कुछ लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

उन्होंने कहा, “चूंकि चुनाव नजदीक हैं, मुझे संकेत था कि कुछ कदम तेजी से उठाए जाएंगे। मैंने वीएसीबी के साथ सहयोग किया और जो भी मुझे कहना था, वह सब बता दिया।”

विधायक ने कहा कि उन्हें किसी भी एजेंसी द्वारा उनके व्यक्तिगत, व्यावसायिक या राजनीतिक मामलों की जांच से कोई आपत्ति नहीं है।

उन्होंने कहा, “लेकिन उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि मेरे खिलाफ आरोप क्या हैं। जांच में उन्होंने क्या पाया है, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।”

उन्होंने आरोप लगाया कि सतर्कता मामले का इस्तेमाल उनकी गलत छवि पेश करने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन द्वारा इसलिए दर्ज कराया गया है ताकि वे अपने भाषणों में यह दावा कर सकें कि कुझालनादन भ्रष्ट हैं और उनके खिलाफ सतर्कता का मामला चल रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी तरह की जांच करने दीजिए, मैं पूरा सहयोग करूंगा।

चिन्नाकनाल क्षेत्र में भूमि से जुड़े मामले में कुझालनादन और 20 अन्य लोगों के खिलाफ सतर्कता जांच मई 2024 में शुरू हुई थी

भाषा तान्या पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में