कन्नूर (केरल), 11 दिसंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस में “महिलाओं का शोषध करने वाले” नेता मौजूद हैं।
विजयन के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि मुख्यमंत्री को कांग्रेस पर आरोप लगाने के बजाय पहले अपनी पार्टी और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में मौजूद ऐसे लोगों को नियंत्रित करना चाहिए।
कन्नूर में स्थानीय निकाय चुनाव में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विजयन ने कांग्रेस के निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का हवाला दिया और कहा, “देखिए ये महिलाओं का शोषण करने वाले लोग क्या कर रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि जिन महिलाओं ने शिकायत की थी, वे अपनी सुरक्षा को लेकर डरी हुई थीं और उन्हें हत्या की धमकियां दी जा रही थीं, जिसकी वजह से उन्होंने शिकायतें दर्ज कराने में देरी की।
मुख्यमंत्री ने कहा, “पार्टी के जिम्मेदार लोग कैसे इस तरह का आचरण कर सकते हैं? इससे कई पहलू सामने आ रहे हैं, और आगे भी और खुलासे हो सकते हैं। इस तरह के अपराधी जनता के सामने आकर अपनी हरकतों को सही ठहराने के लिए अच्छे-अच्छे बयान देते हैं। जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी।”
विजयन के आरोपों का जवाब देते हुए चेन्नीथला ने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले अपनी पार्टी और एलडीएफ में उच्च पदों पर आसीन ‘‘महिलाओं का शोषण करने वाले’’ लोगों को नियंत्रित करना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी सरकार और विजयन ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं और उन्हें पार्टी व एलडीएफ में उच्च पदों पर नियुक्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विजयन ने एक अभिनेत्री की शिकायत पर कार्रवाई करने में दो सप्ताह तक देर की, जिसमें अभिनेत्री ने पार्टी के एक पूर्व विधायक पर आरोप लगाए थे।
चेन्नीथला ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ आरोप सामने आते ही तुरंत और कड़ी कार्रवाई की थी।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव