इस शहर में फिर हुई हिंसा, आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग, इलाके में तनाव की स्थिति

again Violence in this city : जोधपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। इस हिंसा के भड़कने से शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2022 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली : again Violence in this city : जोधपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। इस हिंसा के भड़कने से शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इस हिंसा में दो समुदायों के बीच पहले विवाद हुआ और उसके बाद जमकर पत्थर चलें। इस विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सूरसागर के रॉयल्टी नाके के पास ये घटना हुई है। घटनास्थल के आस-पास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़े : ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज…नियमों में हुआ बदलाव? रेलवे ने ट्वीट कर दावों पर कही ये बात

हिंसा का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं

again Violence in this city : दो समुदाय के लोग एक दूसरे के सामने क्यों आए इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन जमकर पत्थरबाजी हुई है और खूब बवाल भी हुआ है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेज दी है। डीसीपी, एडीसीपी जैसे वरिष्ठ अफसर भी स्थिति को कंट्रोल करने में लग गए हैं।

यह भी पढ़े : https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

ईद के मौके पर भी हो चुकी है हिंसा

again Violence in this city : बता दें कि, पिछले महीने ईद के मौके पर भी जोधपुर में हिंसा हो चुकी है। ईद और परशुराम जयंती एक साथ मनाई जा रही थी और परशुराम जयंती के मौके पर रैली निकाली गई थी। इस बीच जालोरी गेट पर झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया जो दो दिन तक चलता रहा। उस मामले में पुलिस ने 33 प्रकरण दर्ज किए, जबकि 250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े : आ गई कैंसर की दवा! इतिहास में पहली बार शोधकर्ताओं को मिली बड़ी कामयाबी, क्लिनिकल ट्रायल में सभी मरीज हुए 100 प्रतिशत स्वस्थ