नई दिल्ली : Protest after MLA T Raja Singh’s bail : पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में घिरे विधायक टी. राजा सिंह को हिरासत में मिला गया था और कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। जिअसे ही विधायक राजा सिंह को छोड़ा गया वैसे ही मुस्लिम समुदाय के एक वर्ग का गुस्सा भड़क गया और आस पास के इलाकों में हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : बच्चों की मौत को लेकर एक्शन में बाल आयोग, जारी किये नए दिशा निर्देश
Protest after MLA T Raja Singh’s bail : हैदराबाद के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं और हजारों की भीड़ रात को सड़कों पर डटी रही। बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, लेकिन हिंसक भीड़ का प्रदर्शन जारी है। इन लोगों का कहना है कि टी. राजा सिंह को पुलिस की हिरासत से रिहा किया जाना गलत है। इससे पहले मंगलवार को भी हैदराबाद में जमकर प्रदर्शन हुए थे और टी. राजा सिंह के खिलाफ ‘सिर तन से जुदा’ जैसे हिंसक नारे भी लगाए गए थे।
यह भी पढ़े : SBI सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना, नगदी लेकर फरार हुआ लूटेरा, मौके पर पहुंची पुलिस
Protest after MLA T Raja Singh’s bail : मंगलवार की देर रात चारमीनार पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और उन्होंने टी. राजा सिंह को फांसी तक देने की मांग की। कई जगहों पर टी. राजा सिंह के पुतले भी फूंके गए हैं। पुलिस की ओर से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया, लेकिन रुक-रुक कर लोग आते रहे। इन लोगों के हाथों में काले झंडे थे और कुछ लोगों ने तिरंगा भी ले रखा था। चारमीनार, गुलजार हौज और वट्टापल्ली इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। इस दौरान पुलिस ने पुलिस की दो गाड़ियों को तोड़ डाला। इस दौरान एक टैक्सी को भी तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़े : Bihar politics: बिहार विधानसभा स्पीकर ने दिया इस्तीफा, अब नीतीश करेंगे बहुमत साबित
Protest after MLA T Raja Singh’s bail : इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कूद गई है। उसके विधायक अहमद बलाला रात को 2:45 बजे प्रदर्शनकारियों के बीच जा पहुंचे। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि टी. राजा सिंह को फिलहाल हिरासत में ही रखा जाए। इस बीच प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। यही नहीं भाजपा युवा मोर्चा के नेता लड्डू यादव के घर पर भी बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। दरअसल उनके मोहल्ले में उपद्रवियों की भीड़ घुस गई थी और उनके पोस्टरों और बैनरों को फाड़ दिया गया था।