अगले 24 घंटो में तहलका मचाएगा तूफ़ान ‘बिपारजॉय’, समुद्री तटों पर जाने से प्रशासन ने लगाईं रोक, अलर्ट जारी
Effect of cyclone Biparjoy visible in Madhya Pradesh's Sheopur
गुजरात: मौसम विभाग ने तूफानी चक्रवात बिपारजॉय को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अगले चौबीस घंटों में बिपारजॉय अत्यंत भीषण चक्रवाती में तब्दील होने की संभावना है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और केरल के तटीय क्षेत्रों में तेज गति की हवा के साथ बारिश होगी। (VSCS Biparjoy Latest Update) आईएमडी ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है। अगली सूचना तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

भिंड: मकान में जोरदार ब्लास्ट के बाद लगी आग, 3 बच्चो की मौके पर ही मौत, इलाके में अफरा-तफरी
IMD ने कहा कि VSCS BIPARJOY चक्रवाती तूफान आज 0530 घंटे IST पर केंद्रित है। यह अक्षांश 14.7N और देशांतर 66.2E के पास गोवा से लगभग 820 किमी पश्चिम में, मुंबई से 840 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 850 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 1140 किमी दक्षिण में है। (VSCS Biparjoy Latest Update) यह अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होगा।
#WATCH | Navsari, Gujarat: Cyclone 'Biparjoy' to intensify in next 24 hours. Navsari district administration restricts people from going on the beach. pic.twitter.com/ZkmKNKWqT8
— ANI (@ANI) June 10, 2023

Facebook



