Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन को लेकर कौन साथ-कौन खिलाफ? क्या इसे संसद में पास करा पाएगी सरकार? समझें NDA का नंबरगेम

वक्फ संशोधन को लेकर कौन साथ-कौन खिलाफ? Waqf Amendment Bill: Who is with and who is against the Waqf Amendment?

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 02:43 PM IST

नई दिल्लीः Waqf Amendment Bill लोकसभा में दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। स्पीकर ओम बिरला ने इस पर 8 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया है। इसके बाद बिल लोकसभा में पास किया जाएगा। इस बिल को लेकर सरकार और विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियों ने व्हिप जारी कर अपने-अपने सांसदों को कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बिल को लेकर NDA इसके लिए एकजुट दिख रही है। अब तक नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, देवगौड़ा, चिराग पासवान, मांझी, जयंत चौधरी की पार्टी ने बिल के समर्थन की हरी झंडी दे दी है। कर्नाटक में सहयोगी दल जेडीएस के दोनों सांसद भी कल वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेंगे। तो चलिए अब समझ लेते हैं नंबर गेमः-

Read More : Saira Bano: महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनीं सायरा बानो, ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ी थी लड़ाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया पक्ष में फैसला

Waqf Amendment Bill लोकसभा के अंकगणित के अनुसार, 542 सदस्यों वाली प्रभावी सदन संख्या में एनडीए के पास 293 सदस्य यानी उसके पास अपना स्पष्ट बहुमत है, लेकिन यह बहुमत जद(यू) और टीडीपी के दम पर है, क्योंकि भाजपा के अपने 240 सदस्य ही हैं। दूसरी तरफ विपक्षी INDIA गठबंधन में 233 सांसद हैं। ऐसे में एनडीए की एकजुटता ही विधेयक को लोकसभा में पारित करने में किसी तरह की समस्या नहीं आने देगी। राज्यसभा में प्रभावी 236 सदस्यों वाले सदन में छह मनोनीत सांसदों का समर्थन मिलने पर एनडीए की कुल संख्या 122 पहुंच जाती है। इस तरह 119 के बहुमत के आंकड़े को देखते हुए यह संख्या विधेयक को पारित करने के लिए पर्याप्त रहेगी।

Read More : Today News and LIVE Update 02 April 2025: नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा, लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, सीएम मोहन यादव इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें देशभर की बड़ी खबरें

बता दें कि निचले सदन यानी लोकसभा में एनडीए को 272 मतों की जरूरत है। 542 सांसदों में 240 भाजपा के पास हैं। जबकि, 12 जदयू, 16 टीडीपी, 5 एलजेपी (आरवी), 2 रालोद और 7 शिवसेना से हैं। वहीं राज्यसभा में 98 भाजपा, 4 जदयू, 2 टीडीपी, 3 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, 1 शिवसेना और 1 रालोद मिलाकर एनडीए के पास 125 सांसद हैं। राज्यसभा में बिल को 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। इसके अलावा एनडीए को असोम गण परिषद, और तमिल मनीला कांग्रेस के साथ-साथ 6 नामित सदस्यों से भी समर्थन की उम्मीद है।

वक्फ संशोधन बिल क्या है और इसे क्यों पेश किया जा रहा है?

वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार करना है, ताकि इन संपत्तियों का बेहतर उपयोग हो सके। यह बिल वक्फ बोर्डों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने और उनकी प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में है।

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को पारित करने के लिए कितने वोटों की जरूरत है?

लोकसभा में इस बिल को पारित करने के लिए एनडीए को 272 वोटों की आवश्यकता है। इस समय एनडीए के पास 293 सदस्य हैं, जो इसे पारित करने के लिए पर्याप्त हैं।

विपक्षी दलों का क्या रुख है वक्फ संशोधन बिल को लेकर?

विपक्षी दलों का रुख बिल के खिलाफ है, हालांकि कुछ दलों ने इसके खिलाफ एकजुट होने के बजाय चर्चा का समय बढ़ाने की मांग की है। इंडिया गठबंधन के 233 सांसद बिल का विरोध कर सकते हैं।

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पारित करने के लिए कितने सांसदों की आवश्यकता होगी?

राज्यसभा में इस बिल को पारित करने के लिए एनडीए को 119 सांसदों की आवश्यकता है। वर्तमान में एनडीए के पास 122 सांसद हैं, जो इसके पारित होने के लिए पर्याप्त हैं।

वक्फ संशोधन बिल को पारित कराने में किसका समर्थन महत्वपूर्ण होगा?

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पारित करने में एनडीए को असोम गण परिषद, तमिल मनीला कांग्रेस और छह मनोनीत सदस्यों का समर्थन महत्वपूर्ण होगा।