Waqf Amendment Bill in Lok Sabha: लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, अमित शाह बोले- हमारी कमेटी कांग्रेस जैसी नहीं, जानें उन्होंने क्यों कही ये बातें

लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन, अमित शाह बोले- हमारी कमेटी कांग्रेस जैसी नहीं, Waqf amendment introduced in Lok Sabha, Amit Shah said - our committee is not like Congress

Waqf Amendment Bill in Lok Sabha: लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, अमित शाह बोले- हमारी कमेटी कांग्रेस जैसी नहीं, जानें उन्होंने क्यों कही ये बातें

Amit Shah in Rajya Sabha | Source : Sansad TV

Modified Date: April 2, 2025 / 02:42 pm IST
Published Date: April 2, 2025 12:21 pm IST

नई दिल्लीः लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश होने जा रहा है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू प्रश्नकाल के बाद दोपहर इसे सदन में चर्चा के लिए पेश करेंगे। स्पीकर ओम बिरला ने बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया है। इसमें से NDA को 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, बाकी वक्त विपक्ष को मिला है।

Read More : Waqf Amendment Bill in Lok Sabha: लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन, अब 8 घंटे तक पक्ष और विपक्ष के सांसद करेंगे चर्चा, देखिए लाइव

शाह बोले- हमारी कमेटी कांग्रेस जैसी नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- एक बिल कैबिनेट ने अप्रूव करके रखा। यह बिल जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को दिया गया। विपक्ष भी इस पर बोल रहा था। कमेटी के सुझावों को कैबिनेट ने स्वीकार किए। संशोधन के रूप में किरेन रिजिजू लेकर आए। विपक्ष ही कह रहा था कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बने। ये कांग्रेस जैसी पार्लियामेंट्री कमेटी नहीं है। हमारी कमेटी है, जो चर्चा करती है। कांग्रेस की कमेटी खाली ठप्पा लगाती थी।

 ⁠

Read More : Today News and LIVE Update 02 April 2025: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश, विपक्ष का विरोध शुरू, जानें देशभर की बड़ी खबरें

बता दें कि इस बिल को लेकर सरकार और विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियों ने व्हिप जारी कर अपने-अपने सांसदों को कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बिल को लेकर NDA इसके लिए एकजुट दिख रही है। अब तक नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, देवगौड़ा, चिराग पासवान, मांझी, जयंत चौधरी की पार्टी ने बिल के समर्थन की हरी झंडी दे दी है। कर्नाटक में सहयोगी दल जेडीएस के दोनों सांसद भी कल वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेंगे।

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।