नई दिल्लीः Waqf Amendment Bill in Lok Sabha लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश हो गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू प्रश्नकाल के बाद इसे सदन में पेश किया। स्पीकर ओम बिरला ने बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया है। इसमें से NDA को 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, बाकी वक्त विपक्ष को मिला है।
Waqf Amendment Bill in Lok Sabha बिल पेश होने के पहले कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस बिल में संशोधन मेंबर्स से भी लिए जाने चाहिए थे। उनसे पूछा जाना था। संशोधन के लिए वक्त दिया जाना चाहिए था। वक्त मिला ही नहीं। इस सदन में कभी ऐसा कभी हुआ। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा- मैंने जितना समय गैर-सरकारी संशोधनों को दिया है, उतना ही गैर सरकारी संशोधनों को दिया। दोनों में कोई अंतर नहीं किया गया।
बता दें कि इस बिल को लेकर सरकार और विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियों ने व्हिप जारी कर अपने-अपने सांसदों को कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बिल को लेकर NDA इसके लिए एकजुट दिख रही है। अब तक नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, देवगौड़ा, चिराग पासवान, मांझी, जयंत चौधरी की पार्टी ने बिल के समर्थन की हरी झंडी दे दी है। कर्नाटक में सहयोगी दल जेडीएस के दोनों सांसद भी कल वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेंगे।