Vote Chori | Photo Credit: IBC24
भोपाल/रायपुर: Vote Chori इस वक्त वोट चोरी के मुद्दे ने देश भर में सियासी हलचल तेज कर दी है। राहुल गांधी के वोट चोरी के खुलासे से जो चिंगारी निकली। उसे अब कांग्रेस के साथ साथ दूसरे विपक्षी दल भी राजनीतिक मशाल में तब्दील करने में जुटे हैं। जिसके जरिए बीजेपी के विजय रथ को ब्रेक लगाया जा सके। फिर चाहे इनमें वो राज्य हों। जहां चुनाव होने वाले हैं या फिर वो राज्य जहां कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी है।
Vote Chori मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस, वोट चोरी के मुद्दे को संजीवनी की तरह देख रही है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी को हर तरफ से घेरने में जुटी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर 16 लाख वोटों की हेराफेरी, 27 सीटों पर वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए, तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी विधायकों राजेश मूणत और संपत अग्रवाल पर दोहरे मतदाता पंजीकरण का आरोप लगाया। FIR दर्ज करने के साथ-साथ विधायकी रद्द करने की भी मांग की।
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया और कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद दिलाई। कांग्रेस, बीजेपी के साथ-साथ निर्वाचन आयोग पर भी हमलावर है और लगातार चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रही है..अब देखना होगा कि राहुल गांधी की वोट चोरी की ये चिंगारी विपक्ष के लिए जीत की आग भड़काएगी..या ये वक्त के साथ ठंठी हो जाएगी।