उप्र: बरेली में वकील के भाई की गोली मारकर हत्या

उप्र: बरेली में वकील के भाई की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 11:49 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 11:49 PM IST

बरेली, 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार शाम को पुरानी रंजिश और वित्तीय लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक वकील के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव में अधिवक्ता मनोज यादव के छोटे भाई योगेश (21) को गोली मार दी गयी।

उन्होंने बताया कि योगेश को गम्भीर रूप से घायल अवस्था में फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार योगेश का उधार दिये गये धन की किस्तों की वसूली को लेकर लंबे समय से विवाद था और सोमवार शाम इसी विवाद की वजह से आरोपियों ने उसे गोली मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह और थाना प्रभारी चमन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, ग्रामीणों से पूछताछ की और अहम साक्ष्य जुटाए।

हालात को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। योगेश यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र