ड्यूटी के दौरान नृत्य करने वाली उत्तराखंड की महिला पुलिसकर्मियों को चेतावनी

ड्यूटी के दौरान नृत्य करने वाली उत्तराखंड की महिला पुलिसकर्मियों को चेतावनी

  •  
  • Publish Date - November 2, 2022 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

देहरादून, दो नवंबर (भाषा) नियंत्रण कक्ष में तैनात उत्तराखंड की महिला पुलिसकर्मियों का ड्यूटी के दौरान फिल्मी गीतों पर नृत्य करने का वीडियो प्रसारित हुआ है, जिसके लिए उन्हें विभाग से कड़ी चेतावनी जारी की गई है।

उक्त वीडियो में महिला पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं थीं, लेकिन पिछले हिस्से में कंप्यूटर और फोन दिखाई दे रहे हैं। मामले के सामने आने से सकते में आए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जब जांच कराई तो उसमें पुष्टि हुई कि वीडियो 112 देहरादून नियंत्रण कक्ष का है, जो दीवाली की रात को बनाया गया था।

अपर पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) अमित सिन्हा ने बताया कि मामले में शामिल महिला पुलिसकर्मियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान अगर भविष्य में ऐसी कोई हरकत ​सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

दीप्ति दीप्ति दीप्ति पारुल

पारुल