युद्धपोत निर्माता जीआरएसई ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की

युद्धपोत निर्माता जीआरएसई ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की

युद्धपोत निर्माता जीआरएसई ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: June 29, 2021 9:42 am IST

कोलकाता, 29 जून (भाषा) युद्धपोत निर्माता गार्डन रीच शिपबल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीआरएसई) ने अपनी संपत्ति को किसी भी खतरे से बचाने के उद्देश्य से यहां अपनी पांच इकाईयों में निगरानी के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित उच्च सुरक्षा वाला सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से शिपयार्ड के 152.81 एकड़ क्षेत्र की निगरानी की जा सकेगी, ताकि उसके सभी परिसरों की चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रमुख युद्धपोत निर्माता के अधिकारी ने कहा, ” रक्षा पीएसयू जीआरएसई ने बुनियादी ढांचे और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा के संबंध में नवीनतम तकनीक को अपनाते हुए 12.95 करोड़ रुपये की लागत से कोलकाता में अपनी पांच इकाइयों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आधारित, उच्च सुरक्षा वाला सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किया है।”

 ⁠

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में