पीएम मोदी से मिली अमेरिकी राजदूत निक्की हेली, गुरुद्वारे में बनाई रोटियां, देखिए वीडियो

पीएम मोदी से मिली अमेरिकी राजदूत निक्की हेली, गुरुद्वारे में बनाई रोटियां, देखिए वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 28, 2018 / 08:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेल्ली अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान गुरुवार को पुरानी दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका और लंगर बनाने में मदद की। इस दौरान उन्होंने रोटी भी बनाई। इससे पहले बुधवार को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान निक्की ने भारत-अमरीका के बीच अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक और रक्षा क्षेत्र में बढ़ते संबंधों पर बात की। मोदी और हेली ने विश्वास जताया कि वैश्विक शांति और समृद्धि में मजबूत भारत-अमरीकी साझेदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।



यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो वायरल, भारतीय फौज ने आतंकी ठिकानों को ऐसे किया तबाह

वहीं निक्की हेली ने आज पुरानी दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा का भी दौरा किया उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका और गुरुद्वारा में लंगर बनाने में सहायता की। लंगर बनाए जाने वाले किचन में पहुंचकर उन्होंने रोटियां पकाई। इसके बाद उन्होंने जामा मस्जिद का भी दौरा किया।

वेब डेस्क, IBC24