अजमेर, सात सितंबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को उसकी राजनीति से कोई वास्ता नहीं बल्कि उसकी रुचि तो केवल जनता की भलाई में है।
गहलोत ने अजमेर सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।
गहलोत ने कहा, ”हमारी दिलचस्पी न मुख्यमंत्री की कुर्सी में है, न भाजपा की राजनीति में। हमारी रुचि केवल जनता की भलाई में है। अगर सरकार अच्छा शासन देगी तो जनता को राहत मिलेगी।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के कामकाज की शिकायतें लगातार दिल्ली तक पहुंच रही हैं लेकिन जब हम सवाल उठाते हैं तो सरकार को बुरा लगता है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम होती है, विपक्ष नहीं होगा तो सत्ता पक्ष भी कुछ नहीं करेगा।
गहलोत ने कहा, ‘‘जब मैं मुख्यमंत्री था तब पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर विपक्ष की आलोचनाओं को गंभीरता से लेता था और तुरंत कार्रवाई करता था।’’
उन्होंने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे को खतरनाक बताते हुए निर्वाचन आयोग के रवैये पर सवाल खड़े किए।
गहलोत ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में ऐसा निर्वाचन आयोग नहीं देखा।
भाषा
सं, पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत